विद्युत चिंगारी से 53 बीघा गेहूं की फसल जली
Mathura News - बाजना में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से गांव शल्ल में गेहूं की 53 बीघा फसल जल गई। किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आग लगने के बाद तक फसल जल चुकी थी। प्रभावित किसान सरकार से मुआवजे की...

बाजना में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से क्षेत्र के गांव शल्ल में गेहूं की पकी फसल जल गई। किसानों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक 53 बीघा गेहूं की फसल जल गई। किसान तैन्थम की 10 बीघा, विमलेश, जुगेंद्र व फौरन का 5-5 बीघा, रामेसिंह व बिजेंद्र सिंह का 12-12 बीघा और औतार का 4 बीघा खेत है। मंगलवार दोपहर 12 बजे खेत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसानों की 53 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की भी मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।