High-Voltage Line Sparks Fire 53 Bighas of Wheat Crop Destroyed in Shal Village विद्युत चिंगारी से 53 बीघा गेहूं की फसल जली, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsHigh-Voltage Line Sparks Fire 53 Bighas of Wheat Crop Destroyed in Shal Village

विद्युत चिंगारी से 53 बीघा गेहूं की फसल जली

Mathura News - बाजना में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से गांव शल्ल में गेहूं की 53 बीघा फसल जल गई। किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आग लगने के बाद तक फसल जल चुकी थी। प्रभावित किसान सरकार से मुआवजे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 9 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत चिंगारी से 53 बीघा गेहूं की फसल जली

बाजना में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से क्षेत्र के गांव शल्ल में गेहूं की पकी फसल जल गई। किसानों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक 53 बीघा गेहूं की फसल जल गई। किसान तैन्थम की 10 बीघा, विमलेश, जुगेंद्र व फौरन का 5-5 बीघा, रामेसिंह व बिजेंद्र सिंह का 12-12 बीघा और औतार का 4 बीघा खेत है। मंगलवार दोपहर 12 बजे खेत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसानों की 53 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की भी मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।