एसएसपी ने पांच निरीक्षक और 18 दरोगा किए इधर उधर
Mathura News - मथुरा में, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने 5 निरीक्षकों और 18 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। इसमें कई चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं। नए पदस्थापनों में विभिन्न थानों और चौकियों के प्रभारी शामिल हैं,...

मथुरा। एसएसपी ने गुरुवार को पांच निरीक्षक और 18 उप निरीक्षक इधर उधर किए हैं। इनमें कई चौकी प्रभारी बदले हैं। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने इनमें थाना कोसीकलां कस्बा चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक थाना राया, निरीक्षक एकता सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना सदर बाजार, निरीक्षक राम जनक गौतम को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना जैंत, निरीक्षक चेतना शर्मा को अतिरिक्त इंस्पेक्टर थाना कोसीकलां से अतिरिक्त निरीक्षक थाना मांट, निरीक्षक नेत्रपाल सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में तैनात किया है।
एसएसआइ थाना जमुनापार उपनिरीक्षक सुंदर पाल कसाना को चौकी प्रभारी कस्बा सौंख थाना मगोर्रा, कपिल नागर को थाना सुरीर से चौकी प्रभारी अड़ींग थाना गोवर्धन, जितेंद्र सिंह को साइबर थाना से चौकी प्रभारी कस्बा गोवर्धन, यशपाल सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा गोवर्धन से चौकी प्रभारी कस्बा बाजना थाना नौहझील, दुष्यंत कौशिक को चौकी प्रभारी बालाजीपुरम से चौकी प्रभारी कस्बा कोसी, महिला उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय को थाना हाईवे से चौकी प्रभारी बालाजीपुरम, सोहनपाल सिंह को चौकी प्रभारी दीनदयाल धाम से पुलिस लाइन, आनंद शर्मा को चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना से चौकी प्रभारी दीनदयाल धाम थाना फरह भेजा है। योगेश कुमार को थाना महावन से चौकी प्रभारी खप्परपुर थाना महावन, संदीप कुमार को थाना महावन से चौकी प्रभारी खानपुर थाना महावन, मनोज कुमार को चौकी प्रभारी खानपुर से चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना, संजीव कुमार को चौकी प्रभारी खप्परपुर थाना महावन से थाना शेरगढ़, अनुरुद्ध सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी फरह टोल, लोकेंद्र सिंह को थाना मांट से चौकी प्रभारी यमुना पुल थाना नौहझील, अखिलेश अग्निहोत्री को चौकी प्रभारी यमुना पुल से थाना रिफाइनरी, अरविंद कुमार सिवाल को चौकी प्रभारी बाजना से थाना कोतवाली, नरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना जैंत व विकास बघेल को पुलिस लाइन से वाचक यातायात पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।