सृजन कार्यक्रम में लहराया छात्र-छात्राओं ने परचम
Mathura News - मथुरा रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जीएलए विश्वविद्यालय के सृजन 2024 कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त की। नृत्य में प्रथम, नॉन वर्किंग साइंस प्रोजेक्ट में द्वितीय और...

मथुरा रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जीएलए विश्वविद्यालय के सृजन 2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपना परचम लहराया है। उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार सफलता प्राप्त की है। इसमें देशभर के छात्रों ने भाग लिया था। नृत्य स्पर्धा में विद्यालय छात्रों ने प्रथम स्थान पाया है। वहीं नॉन वर्किंग साइंस प्रोजेक्ट में द्वितीय एवं पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में द्वितीय स्थान पाया। वॉलीबॉल में बालिका टीम ने तृतीय एवं बालक टीम ने द्वितीय स्थान पाया। स्कूल में विजेताओं का भव्य स्वागत किया। निदेशिका लता गोयल ने उन्हें बधाई देकर कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, समर्पण व शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उप प्रधानाचार्य प्रभात सिंह, शिक्षक उमाशंकर गौतम, अशोक शर्मा, रोहन कपूर, पीयूष द्विवेदी, सीपी अग्रवाल, मीनू शर्मा, सिमरन अरोड़ा, शुभम कुमार, जेपी कुशवाह, शालिनी अग्रवाल ने भी उन्हें बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।