पान मसाले ने ली युवक की जान, ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
Mathura News - मोबाइल फोन से हुई मृतक की पहचानपान मसाला थूकते समय ट्रेन से गिरकर युवक की मौतपान मसाला थूकते समय ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

पान मसाला थूकते समय ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान संभव हो सकी। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह को कंट्रोल से सूचना मिली कि आझई रेलवे स्टेशन के समीप किलो मीटर संख्या 1418/08-10 के निकट युवक का शव पड़ा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। मृतक की उम्र करीब 23 वर्ष प्रतीत हो रही थी। जामा तलाशी में मृतक के पास से मोबाइल फोन और 320 रुपये बरामद हुए। मोबाइल फोन में मिले नम्बरों के आधार पर मृतक की पहचान रामकरन, निवासी पूरे पराग पांडे का पुरवा, थाना खेंडसा, अयोध्या के रूप में हुई। उसके भाई अर्जुन ने पहचान की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रामकरन सूरत गुजरात से दिल्ली की यात्रा कर रहा था। आझई स्टेशन के निकट वह पान मसाला थूकने के लिए ट्रेन के गेट पर आया। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया। युवक को ट्रेन से नीचे गिरता देख कोच में सवार यात्रियों में हड़कम्प मच गया। कोच में सवार दूसरे यात्रियों ने उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें उन्हें मृतक की मां का फोन नम्बर मिला। यात्री ने उसकी मां को रामकरन के ट्रेन से गिरने की जानकारी दी और बताया कि पान मसाला थूकते समय वह ट्रेन से गिर गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंच गए हैं।
वहीं दूसरी ओर सोमवार की सुबह करीब 11:55 बजे छावनी रेलवे स्टेशन की मुख्य लाइन पर 40 वर्षीय अज्ञात युवक आगरा फोर्ट लखनऊ इंटरसिटी की चपेट में आ गया। ट्रेन से सिर टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार्यवाहक छावनी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह ने बताया कि लखनऊ इंटरसिटी की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक ने सिलेटी रंग का स्वेटर, नीली बनियान व मटमेला लोअर पहना था। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।