46th Annual Celebration and Awards Ceremony at Sant Ganinath PG College वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा , Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau News46th Annual Celebration and Awards Ceremony at Sant Ganinath PG College

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में संतगणिनाथ राजकीय पीजी कॉलेज का 46वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. आरएन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 9 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा

मुहम्मदाबाद गोहना। संतगणिनाथ राजकीय पीजी कॉलेज में मंगलवार को महाविद्यालय के प्रांगण में 46वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति पूर्व प्राचार्य डॉक्टर आरएन यादव ने समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य ने कहा कि यह महाविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी शिक्षा के साथ ही संस्कार भी मुहैया करा रहा है। यहां से छात्र-छात्राएं पढ़ लिखकर जनपद एवं मंडल का नाम रोशन करेंगे। महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हूरतलत, डॉ. जगदेव, डा. मनोज वर्मा, डॉ. प्रहलाद, बृजरानी तिवारी, डॉ. शिव प्रकाश राय, डॉ. कमलेश, डा. दिनेश यादव, डॉ. विजय बहादुर यादव समेत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।