कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के कम्पोजिट विद्यालय टड़वा चौबेपुर में वार्षिकोत्सव, विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका सावित्री देवी ने बच्चों को सम्मानित किया। कक्षा आठ उत्तीर्ण...

मुहम्मदाबाद गोहना। विकासखण्ड के कम्पोजिट विद्यालय टड़वा चौबेपुर में गुरुवार को शारदा संगोष्ठी, वार्षिकोत्सव, विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका सावित्री देवी ने विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को अंक पत्र, मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्कूलों में प्रवेश लेने जा रहे कक्षा आठ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपहार प्रदान कर विदा किया गया। एसआरजी संजय कुमार तिवारी ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया गया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय समय से भेजें। बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों को गिनाते हुए एसआरजी ने बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए समुदाय को प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से आए हुए बड़ी संख्या में अभिभावकों का मन मोह लिया। नोडल शिक्षक संकुल संतोष कुमार सिंह ने विशेष तौर से विद्यालय से विदाई लेकर अगली कक्षा के लिए किसी अन्य विद्यालय में प्रवेश ले रहे छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय की अध्यापिका सदफ यास्मीन ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र प्रताप सिंह एवं आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिलाल यादव ने प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।