नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों को किया जागरूक
Mau News - पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में वार्षिकोत्सव, अंक पत्र वितरण एवं शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती ने अभिभावकों को जागरुक करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। कक्षा...
घोसी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में मंगलवार को वार्षिकोत्सव, अंक पत्र वितरण एवं शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने तथा ड्रॉप आउट कम करने की दिशा म् प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती अभिभावकों को जागरुक किया। प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान बालचन्द एवं विद्यालय प्रबंध समिति व अन्य अतिथियों ने कक्षा 6, 7, 8 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को अंक पत्र, पाठ्य सामग्री तथा उनके अभिभावकों को भारत के संविधान की प्रति एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। डॉ.रामविलास भारती ने कहा शिक्षा, समृद्धि का मार्ग है। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती है। यह जीवन की सही दिशा देने वाली ऊर्जा है, जो मानव की अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। इस दौरान विद्यालय प्रबंध की समिति की अध्यक्ष बदामी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, कन्हैया, राजेश यादव, धीरज, गूंजा, अंजलि, पूजा, अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।