Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsArmy Soldier Injured in Brawl Over Neighbor Dispute in Mau India
आपसी विवाद को लेकर हवलदार को मारपीट करके किया घायल
Mau News - मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र में मिजोरम के बर्मा बॉर्डर पर तैनात हवलदार घनश्याम शर्मा को पड़ोसियों से गाय को लेकर विवाद के चलते मारपीट कर घायल कर दिया गया। जब उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की कोशिश की,...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 14 May 2025 12:37 AM

मऊ, संवाददाता। रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबन काझा गांव में मिजोरम के बर्मा बॉर्डर पर तैनात सेना के हवलदार घनश्याम शर्मा को आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हवलदार घनश्याम छुट्टी पर घर आए थे। बताया जा रहा है कि उनके परिवार का पड़ोसियों से गाय को लेकर विवाद हो गया था। दबंगों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया। जब घनश्याम अपने परिवार को बचाने गए, तो दबंगों ने मारपीट करके घायल कर दिया। घायल हवलदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।