ससुराल में दामाद से मारपीट, पांच पर केस
Mau News - गाजीपुर जिले के जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी ज्योति के ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद 16 दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के...

मऊ, संवाददाता। गाजीपुर जिले के निवासी युवक और परिजनों से मारपीट के आरोप में चिरैयाकोट निवासी ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले 16 दिन तक तक पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया था।
गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के केहली निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसका चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अलीपुर निवासी ज्योति पुत्री कन्हैया से शादी हुई है। आरोप लगाया कि उसकी शादी के बाद से उसकी पत्नी के बीच अनबन है। बताया कि इसकी शिकायत जब मैंने पत्नी के पिता कन्हैया राम से की गई तो उन्होंने उसे अलीपुर लेकर आने को कहा गया। आरोप लगाया कि अपने ससुर की बातों में आकर वह बीते 17 मार्च को अपने पिता, बड़े भाई के साथ पत्नी ज्योति को लेकर अलीपुर पहुंचा। यहां बातचीत के दौरान अचानक उसके ससुराल के सदस्य गालीगलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो उसके ससुर कन्हैया, अवनीश, गोलू, अजीत, शिववचन के साथ मिलकर उससे और उसके पिता और भाई से मारपीट करने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।