दो परिवारों की चार रिहायशी मड़इयां जलकर राख
Mau News - रतनपुरा क्षेत्र के जमालपुर गांव में आग से दो परिवारों की चार मड़इयां जल गईं। आग में लगभग एक लाख रुपये का सामान नष्ट हुआ। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। चिरैयाकोट में चूल्हे की चिंगारी...

पहसा। रतनपुरा क्षेत्र के जमालपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवारों की चार रिहायशी मड़इयां जलकर राख हो गईं। साथ ही उसमें रखा लगभग एक लाख का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। भीषण गर्मी और तपन में परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। जमालपुर ग्रामसभा के शिवशंकर और विजेन्द्र पुत्र सुब्बा का परिवार रिहायशी मड़ई में निवास करता है। रविवार शाम अज्ञात कारणों से मड़ई में आग लग गई। यह देख परिजन भागकर अपनी जान बचाए। आग लगने के थोड़ी ही देर बाद मड़ई को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते ही देखते आग विकराल रूप पकड़ लिया।
आग लगने की सूचना पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस घटना से दो परिवार की चार रिहायशी मड़ई में रखा दो बोरा गेहूं, दो बोरा चावल, चना, कपड़े, चारपाई, बर्तन, साइकिल आदि जलकर राख हो गया। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, सामान जलकर राख चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के दलित बस्ती निवासी बृजेश, प्रमोद, विनोद पुत्रगण स्व. खखनु राम का परिवार रिहायशी मड़ई में निवास करता है। सोमवार दोपहर चूल्हे में सुलग रही आग की चिंगारी छिटक कर पास में रखे गोईठा में चली गई, जिसके चलते मड़ई में आग पकड़ लिया। मौके पर जुटे लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में मकान मे रखा अनाज, गोईठा आदि गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।