Lawyers Protest Against SDM and Tehsildar for Corruption and Autocratic Behavior एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ वकीलों का धरना जारी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsLawyers Protest Against SDM and Tehsildar for Corruption and Autocratic Behavior

एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ वकीलों का धरना जारी

Mau News - घोसी में वकीलों का आंदोलन जारी है, जिसमें उन्होंने एसडीएम अभिषेक गोस्वामी और तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह पर तानाशाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। वकीलों का कहना है कि जब तक दोनों अधिकारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 30 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ वकीलों का धरना जारी

घोसी। तहसील परिसर में मंगलवार को एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। तहसील परिसर में बड़ी तादाद में इकट्ठा वकीलों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम और तहसीलदार पर तानाशाही व्यवहार और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक एसडीएम अभिषेक गोस्वामी और तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह का तबादला नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना था कि तहसील में प्रशासन द्वारा निजी व्यक्तियों के माध्यम से अवैध धनउगाही कराई जा रही है। बिना साक्ष्य, सबूत और बहस हुए फाइल तहसीलदार शैलेंद्र सिंह ने आदेश में ले लिया जो न्याय हित में नहीं है। बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेश सोनकर ने आरोप लगाया कि यहां सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस नीति का कोई असर नहीं दिख रहा है और प्रशासन बेलगाम होता जा रहा है। इस दौरान तहसीलबार एसोसिएशन के महामंत्री राजेश सोनकर, पूर्व महामंत्री ब्रजेश पाण्डेय, पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पाण्डेय, ब्रह्मदेव उपाध्याय, सतीश पाण्डेय, उमाशंकर उपाध्याय, बृजेश राय, नदीम अख्तर, विपुल राय, जय प्रकाश यादव, बाबूलाल, अरविंद सिंह, ऋषिकेश सिंह समेत बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।