एक बाल अपचारी समेत छह आरोपी चढ़े हत्थे
Mau News - मऊ के बड़ी रस्तीपुर में भूमि विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में 75 वर्षीय सोचन और 60 वर्षीय चन्द्रज्योति की मौत हो गई। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। घटना में...

मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बड़ी रस्तीपुर में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में वृद्ध दम्पत्ति की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस टीम ने हथिनी मोड़ के पास दबिश देकर घटना में शामिल एक बाल अपचारी समेत छह आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त बांस का दो डंडा भी बरामद किया है। उधर दम्पत्ति की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सुरक्षा को लेकर गांव में कड़ी चौकसी रही। स्थानीय सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी रस्तीपुर में पट्टीदारों के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। इस बीच तीन दिन पूर्व दोनों पक्ष भूमि विवाद को लेकर अचानक आमने-सामने हो गए थे। कहासुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चले थे। खूनी संघर्ष के दौरान सोमवार को 75 वर्षीय सोचन की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। जबकि मंगलवार की देर शाम वाराणसी में उसकी पत्नी 60 वर्षीय चन्द्रज्योति की मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने दम्पत्ति की मौत के मामले में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर हथिनी मोड़ के पास दबिश दी। दबिश में पुलिस टीम ने एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया। जबकि पांच आरोपियों दुर्गविजय भारती, भोला प्रसाद गौतम, राजविजय भारती, रंजीत कुमार, कु. रंजना निवासीगण बड़ी रस्तीपुर थाना सरायलखन्सी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सरायलखंसी क्षेत्र में धारा 3 (5), 191 (2), 191 (3), 110, 105, 115 (2), 117 (2), 352, 351 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने उगले राज
मऊ। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया कि बालू रखने की बात इतनी बढ़ गई थी कि गुस्से में आ गए थे। गुस्से में ही लाठी-डण्डे से पीटकर सोचन और चंद्रज्योति को मारपीट कर घायल कर दिए थे। उपचार के दौरान दम्पत्ति की अस्पताल में मौत हो गई थी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है, जबकि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।