Old Pension Benefits Celebration at Dubari s Janata Inter College पुरानी पेंशन मिलने पर शिक्षकों ने मनाई खुशी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsOld Pension Benefits Celebration at Dubari s Janata Inter College

पुरानी पेंशन मिलने पर शिक्षकों ने मनाई खुशी

Mau News - मधुबन के दुबारी स्थित जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य लालमणि यादव ने पुरानी पेंशन का लाभ मिलने पर शिक्षकों और बच्चों के साथ मिठाई बांटकर खुशी मनाई। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति 28 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 10 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन मिलने पर शिक्षकों ने मनाई खुशी

मधुबन। तहसील क्षेत्र के दुबारी स्थित जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने पुरानी पेंशन का लाभ मिलने पर शिक्षकों और बच्चों में मिठाई बांटकर खुशी मनाई। साथ ही शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। दुबारी स्थित जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य लालमणि यादव ने बताया कि ऐसे शिक्षक और कर्मचारी जिनकी नियुक्ति का विज्ञापन एनपीएस योजना लागू किए जाने के लिए 28 मार्च 2005 से पूर्व जारी हुआ था। लेकिन सेवा में एक अप्रैल 2005 के बाद आए हैं, उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिल सकेगा। इसका 28 जून 2024 को शासनादेश भी जारी कर दिया गया था। जिस आदेश के क्रम में उन्हे पुरानी पेंशन का लाभ मिला। उन्होंने शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।