तेज आवाज में न बजाएं डीजे, नियमों का करें पालन
Mau News - चिरैयाकोट में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में रविदास मंदिर की समिति ने बताया कि 32 मूर्तियों का जुलूस नगर में निकाला जाएगा। एचएसओ योगेश कुमार यादव ने जुलूस के दौरान शासन के नियमों का पालन...

चिरैयाकोट। थाना प्रागंण में सोमवार की शाम पीस कमेटी की बैठक एचएसओ योगेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। रविदास मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने प्रशासन को बताया कि कुल 32 मूर्तियों की झाकी जुलूस एक साथ नगर में भ्रमण कराया जायेगा। एचएसओ योगेश कुमार यादव ने कहा कि जुलूस के दौरान शासन के नियमों का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य है। कोई भी डीजे तेज आवाज में नहीं बजना चाहिए। ताकि किसी को कोइ परेशानी न हो। थानाध्यक्ष को पर्व के जुलूस के दौरान कडे़ सुरक्षा के इंतजाम रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष योगेश कुमार यादव सहित अपराध निरिक्षक महेन्द्र यादव, कांस्टेबल, रविदास जयंती कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।