थाने में नवनिर्मित सभागार, मेस का किया उद्घाटन
Mau News - चिरैयाकोट में पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाने में नए टीन शेड सभागार और जर्जर मेस के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। चौकीदारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें साफा, टॉर्च और पानी की बोतल दी गई। पुलिस अधीक्षक...

चिरैयाकोट। थाने में बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना प्रागंण लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए एक टीन शेड सभागार और जर्जर मेस के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। जबकि क्षेत्रीय चौकीदारों को एक साफा, एक टॉर्च और पानी की बोतल देकर प्रोत्साहित किया। जिसे पाकर चौकीदार काफी प्रसन्न दिखे। तत्पश्चात रात्रि भोज का भी आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नया बना टीन शेड सभागार से थाने में आने वाले लोगों को गर्मी और बरसात से या किसी बैठक को करने में काफी राहत और सहूलियत मिलेगी। वहीं थाने का पुराना मेस काफी जर्जर हो चुका था। जिससे कभी हादसा होने की सम्भावनाएं थी। जिसके मद्देनजर अत्याधुनिक ढंग से मेस का नवीनीकरण कराया गया है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार मुहम्मदबाद गोहाना शीतला प्रसाद पांडे, क्षेत्राधिकार लाइंस जितेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकार मधुबन अभय सिंह, क्षेत्राधिकार घोसी देवेंद्र दत्त मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद रविंद्र राय, चिरैयाकोट नगर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी सी.एल. तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।