देहात के रिजल्ट बेहतर और शहर के स्कूल फिसड्डी
Mau News - मऊ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम में देहात के छात्रों का प्रदर्शन शहर के छात्रों से बेहतर रहा। टॉप-10 सूची में अधिकतर नाम देहात के कॉलेजों के छात्रों के हैं। कई कॉलेजों ने जिले का...

मऊ। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम में इस बार शहर से ज्यादा देहात के होनहार आगे रहे। टॉप-10 की सूची में भी ज्यादातार देहात क्षेत्रों में स्थित कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के नाम हैं। जनपद में हाईस्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी देहात के कालेजों के हैं। इनमें बीटीडीजीभी आईसी सोनाडीह अमिला, शिक्षा संस्थान इंटर कालेज दुबारी, कमला उमा विद्यालय छपरा, केएनएसआईसी, रेकवारेडीह, बीआईसी भेलउर चंगेरी, भगत सिंह इंटर कालेज, अन्नूपार केरमा, एसआरडी गर्ल्स इंटर कालेज गोंफा, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज कसारी, एस देवी इंटर कालेज मधुबन, मुखई स्मारक इंटर कालेज, गोकुलपुरा, माधव पार्वती इंटर कालेज, भिखारीपुर भोपौरा, राष्ट्रीय इंटर कालेज चिरैयाकोट, नेशनल इंटर कालेज अदरी, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज कसारी, शिक्षा संस्थान इंटर कालेज दुबारी, श्री जोखन यादव इंटर कालेज भेलऊर, बीपीएस पब्लिक इंटर कालेज, संत जोसेफ इंटर कालेज, इंदारा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में इंटरमीडिएट में एस देवी इंटर कालेज मधुबन, एफजीआईसी, फतहपुर ताल रतोय, स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कालेज, पदमीडाड, घोसी, अवधेश स्मृति इंटर कालेज रईसा, बाबा भालदास इंटर कालेज करहां और देवदीप इंटर कालेज, हलधरपुर सहित अन्य देहात क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के आए परिणाम में जिले की टाप टेन सूची में जगह बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।