दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों का सामान चोरी
Mau News - सूरजपुर के जनरल स्टोर में चोरों ने ताला तोड़कर नगदी और हजारों का सामान चुरा लिया। दुकानदार संतोष यादव ने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार को होली के कारण दुकान बंद थी। चोरों ने कैश काउंटर से 10,000 रुपये,...

सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर में स्थित जनरल स्टोर की दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों का सामान चुरा लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी ली। पीड़ित दुकानदार ने चोरी के बाबत तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सुल्तानपुर निवासी संतोष यादव पुत्र रामकिशन यादव विगत कई वर्षों से विभूति नारायण इंटर कॉलेज के मेन गेट के सामने जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। गुरुवार की देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। शुक्रवार को होली का पर्व होने के कारण दुकान नहीं खुला। इस बीच शुक्रवार की रात में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और हजारों का सामान लेकर फरार हो गए। शरिवार की सुबह जब आस पास के लोग दुकान के तरफ गए तो दुकान का ताला टूटा देख दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही संतोष यादव दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकान में जाकर देखा तो कैस काउंटर से दस हजार नगदी समेत इनवर्टर, बैटरी, स्टेप्लाइजर, दो पेटी (24 लीटर) सरसों का तेल, दो पेटी (24 लीटर) रिफाइन, दो लीटर में दो पेटी थम्सअप सहित अन्य सामान गायब है। जिसकी सूचना पाते ही विजय कान्त द्विवेदी चौकी इंचार्ज रसूलपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।