गायत्री महायज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली कलशयात्रा
Mau News - नदवासराय के भातकोल गांव में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए।...
नदवासराय। तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्रामसभा भातकोल में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पहले दिन मंगलवार की सुबह यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदाबाद रानू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था। कलश यात्रा में डीजे, घोड़े सहित झांकी भी निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाएं और युवतियों ने सिर पर कलश लेकर गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए भातकोल गांव का भ्रमण किया। इसके बाद क्षेत्रीय बाजार धौरहरा, भातकोल, भांटपारा (सोफीगंज) आदि स्थानों पर होते हुए पुन यज्ञ स्थल पर पहुंची। भीषण गर्मी के बीच कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को बाजार एवं ग्रामवासियों ने शीतल जल पिलाया। इस तीन दिवसीय राष्ट्र जागरण 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पुंसवन, नामकरण, अन्नप्राशन, मुंडन, विद्यारंभ, विवाह एवं जन्मदिवस उत्सव आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलश यात्रा एवं यज्ञ में गायत्री परिवार के जिला संयोजक रामसुख यादव ,योगेंद्र चौधरी सहित देवनाथ शर्मा, आशुतोष शर्मा ,सुभाष माली, अरविंद शर्मा उर्फ गुड्डू ,अमित शर्मा ,आलोक ,इंद्रदेव ,महाजन, रविंद्र ,अमित शर्मा ,अजीत, रणवीर शर्मा, संगीता माली, चंद्रावती शर्मा ,मोनू शर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।