मैराथन दौड़ प्रतियोगिता लखनऊ में 13 को
Mau News - मऊ। खेल निदेशाधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को लखनऊ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को...

मऊ। जिला क्रीड़ाधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर लखनऊ में 13 अप्रैल को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 50 हजार का ईनाम दिया जाएगा। बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, समानता एवं सामाजिकता जागरूकता का संदेश देना है। साथ ही युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना भी इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है। यह मैराथन दौड़ 13 अप्रैल की सुबह छह बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। प्रतियोगिता में प्रथम 05 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार में क्रमश: 50000, 25000, 15000 तथा 5000 प्रति प्रतिभागी प्रदान की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।