Violent Clash Over Drain Pipe Installation in Ghosi Market नाबदान का पानी बहाने के विवाद में मारपीट, चार पर मुकदमा, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsViolent Clash Over Drain Pipe Installation in Ghosi Market

नाबदान का पानी बहाने के विवाद में मारपीट, चार पर मुकदमा

Mau News - घोसी के खास बड़ी बाजार में नाबदान के पानी को बहाने के लिए पाइप डालने के विवाद में मारपीट हुई। एक पक्ष ने विरोध करने पर तीन लोगों को घायल कर दिया। राम अवतार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 20 March 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
नाबदान का पानी बहाने के विवाद में मारपीट, चार पर मुकदमा

घोसी। नगर के क़स्बा खास बड़ी बाजार में मंगलवार की दोपहर में नाबदान के पानी को बहने के लिए पाइप डालने के विवाद को लेकर एक पक्ष ने मारपीट कर दूसरे पक्ष के तीन लोगों को घायल कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने बुधवार को घायल व्यक्ति की तहरीर पर एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है। घोसी नगर के क़स्बा खास बड़ी बाजार निवासी राम अवतार की जमीन में पड़ोसी धर्मचंद आदि का परिवार मंगलवार की दोपहर में नाबदान का पानी बहवाने के लिए पाइप डालने लगा। इसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली देते हुए ईंट पत्थर चलाकर मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस मारपीट में सुनील, कन्हैया एवं राम अवतार घायल हो गए। इस संबंध में राम अवतार की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।