सराफा दुकान से जेवरात चोरी में महिला से पूछताछ
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में विजय स्तंभ के निकट एक सराफा दुकान में एक महिला ने 40 हजार कीमती जेवर चुरा लिया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला और उसके पति को...

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के विजय स्तंभ के निकट सराफा दुकान में विगत दिनों एक महिला ने 40 हजार कीमती जेवर पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला और उसके पति को पकड़कर थाने लाई और पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी रही। कोतवाली क्षेत्र के विजय स्तंभ के निकट मस्जिद के पास एक सर्राफा की दुकान में गत दिनों एक महिला ने दुकानदार से जेवरात देखने के दौरान लगभग 40 हजार कीमती जेवर पर हाथ साफ कर दिया था। कुछ देर के पश्चात जब दुकानदार को शक हुआ तो सीसीटीवी में देखा कि यह महिला जेवर देखने के दौरान चांदी के कुछ आभूषण को अपने पेटीकोट में छुपा रही है। इस बीच वह महिला जेवर लेकर रफू चक्कर हो गई थी। कुछ देर बाद दुकान के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बुधवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला और उसके पति को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम रीना देवी निवासी गुर्जरपार मुबारकपुर आजमगढ़ बताया। थाने में पुलिस आरोपी महिला और उसके पति से पूछताछ कर कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।