Meerut murder case I have no family everyone dead Muskan who in jail asked for government lawyer मेरठ हत्याकांड: मेरा कोई परिवार नहीं, सब मर चुके हैं; जेल में बंद मुस्कान ने मांगा सरकारी वकील, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut murder case I have no family everyone dead Muskan who in jail asked for government lawyer

मेरठ हत्याकांड: मेरा कोई परिवार नहीं, सब मर चुके हैं; जेल में बंद मुस्कान ने मांगा सरकारी वकील

  • मेरठ के सौरभ राजपूत की कथित हत्या के लिए जेल में बंद उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मादक पदार्थ नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 March 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ हत्याकांड: मेरा कोई परिवार नहीं, सब मर चुके हैं; जेल में बंद मुस्कान ने मांगा सरकारी वकील

मेरठ के सौरभ राजपूत की कथित हत्या के लिए जेल में बंद उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मादक पदार्थ नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है। पति की हत्या करने वाली मुस्कान ने अब जेल कर्मचारी से कागज लेकर जेल अधीक्ष को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें मुस्कान ने खुद के लिए सरकारी वकील मांगा है। जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल में बंद मुस्कान ने अफसरों से गुहार लगाई है। मुस्कान ने जेल कर्मचारी से कागज लेकर जेल अधीक्षक को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने अपने लिए सरकारी वकील मांगा है। परिजनों से ठुकराई गई मुस्कान ने चिट्ठी में लिखा है कि मेरा कोई परिवार नहीं है, सब मर चुके हैं। उसे सरकारी वकील दिलाया जाए। अफसरों ने बताया कि जेल में नियमावली में इस तरह की व्यवस्था संभव। हालांकि साहिल अभी भी गुमसुम है, वह किसी से बात नहीं कर रहा है। डॉक्टर उसे लगातार इलाज दे रहे हैं।

जेल के अंदर तनाव में हैं मुस्कान और साहिल

जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं। मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं।' उनकी इस हालत पर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं। जेल अधिकारी मुस्कान और साहिल का नशे का आदी होना, इसकी वजह बताते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जेल में आने के बाद नशीला पदार्थ नहीं मिलने से उनकी हालत बिगड़ने लगी है और दोनों को बेचैनी, घबराहट तथा दौरे पड़ने लगे हैं। जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि साहिल और मुस्कान दोनों काफी समय से नशा कर रहे हैं, ऐसे में अब नशा न मिलने के कारण बेचैनी की दिक्कत हो रही है और रात को नींद भी नहीं आ रही है। शर्मा ने बताया, 'जेल प्रशासन ने मुस्कान को 12 नंबर बैरक और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा है। चिकित्सकों की एक विशेष टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं और धीरे-धीरे उनके शरीर से नशे का असर कम करने की कोशिश की जा रही है।' उन्होंने बताया कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं जिसका खुलासा पुलिस जांच में भी हो चुका है।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा में बड़ी कार्रवाई, जामा मस्जिद के प्रमुख जफर अली गिरफ्तार

मुस्कान और साहिल से जेल में अब तक किसी ने नहीं की मुलाकात

सूत्रों का कहना है कि जेल में बंद होने के बाद से दोनों आरोपियों से कोई मिलने नहीं आया। चार मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत को कथित तौर पर मुस्कान और साहिल ने नशीला पदार्थ खिलाने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े करके सीमेंट से भरे एक ड्रम में बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान राजपूत के परिवार को अपने फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे। इस मामले की सूचना 18 मार्च को पुलिस को दी गई थी जिसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। मुस्कान और राजपूत ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। दोनों की छह साल की एक बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और 2019 में एक व्हॉट्सएप समूह के जरिए फिर से जुड़े थे।