53rd UP State Bridge Tournament Kicks Off with 26 Teams Competing ब्रिज टूर्नामेंट में पहले दिन जोहरी क्लब ने बनाई बढ़त, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News53rd UP State Bridge Tournament Kicks Off with 26 Teams Competing

ब्रिज टूर्नामेंट में पहले दिन जोहरी क्लब ने बनाई बढ़त

Meerut News - मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब में शुक्रवार को 53वें उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज टूर्नामेंट का शुभारंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
ब्रिज टूर्नामेंट में पहले दिन जोहरी क्लब ने बनाई बढ़त

एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब में शुक्रवार को 53वें उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन पूर्व डीजीपी और प्रतियोगिता में भाग ले रहे मुकुल गोयल ने किया। प्रतियोगिता में कुल 26 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसमें से छह टीमें फाइनल में जाएंगी। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए 113 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें नौ महिलाएं शामिल रहीं। पहले दिन ओपन व क्लोज डोर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जोहरी क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रोहित रैपर्स की टीम रही जबकि तीसरा स्थान दून वैली की टीम को मिला। इस मौके पर यूपी ब्रिज एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलक गर्ग, सचिव शान्तनु मुखर्जी, संजय जैन, राकेश गोयल, अमित सिंघल, कुंवर विजय आनंद आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में दून वैली, गंगा गोमती, रोहित वैपर्स, जोहरी क्लब, इंद्रप्रस्थ, डीआरएएम, पिंक पैंथर,एलेक्जेंडर ब्लू, काशी विश्वनाथ, दिल्ली ब्लू, नॉर्दन लाइट, इंडस, ट्राकोलर टाइटंस, अग्रवाल अलाहबाद, चाइल्ड चैंप ब्रिज, पंजाब ब्रिज, अनिमेश, एनसीएल, लकी 4, दिल्ली- 6, एलेक्जेंडर क्लब रेड आदि टीमों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।