जनवरी सत्र में भी टूटने लगी ओडीएल की आस
Meerut News - मेरठ में सीसीएसयू ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) की शुरुआत नहीं की है, जिससे छात्रों की उच्च शिक्षा की उम्मीदें टूट रही हैं। नवंबर सत्र के बाद, जनवरी सत्र की अंतिम तिथि 31 मार्च है, लेकिन कोई...

मेरठ। मेरठ मंडल के छह जिलों के छात्र-छात्राओं को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) का विकल्प देकर उच्च शिक्षा के नए विकल्प की उम्मीद इस सत्र में भी टूटने लगी है। नवंबर सत्र के शून्य रहने के बाद जनवरी सत्र में भी सीसीएसयू ओडीएल की शुरुआत नहीं कर पाया है। डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो यानी डीईबी ने जनवरी सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च तय कर रखी है, लेकिन सीसीएसयू में अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं है। ऐसे में बचे 26 दिनों में ओडीएल की शुरुआत करते हुए प्रवेश करना बेहद चुनौतीभरा होगा। नैक में ए प्लस-प्लस ग्रेड मिलने पर यूजीसी ने सीसीएसयू को ओडीएल शुरू करने की पिछले वर्ष अनुमति दी थी।
13 कोर्स में चार महीने से इंतजार
सीसीएसयू को ओडीएल में स्नातक और स्नातकोत्तर में 13 पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति है। इसमें एमबीए के तीन विशेषीकृत कार्यक्रम भी हैं। अनुमति के बाद विश्वविद्यालय ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि ओडीएल के लिए कंटेंट पूरी तरह से तैयार हैं और वेबसाइट पर लिंक खुलते ही प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे। हालांकि इन चार महीनों में विश्वविद्यालय स्तर पर ओडीएल को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया। सीसीएसयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ओडीएल का लिंक उपलब्ध तो है, लेकिन यह काम नहीं कर रहा।
-------------
अप्रैल में होंगे बीएड फाइनल के प्रैक्टिकल
चौ.चरण सिंह विश्वविद्याल से संबद्ध कॉलेजों में बीएड फाइनल इयर के प्रैक्टिकल लिखित परीक्षाओं से ठीक पहले होंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार प्रैक्टिकल अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू करा दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से पंजीकृत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल की सूचना देने के निर्देश दिए हैं। सीसीएसयू के अनुसार कॉलेज छात्रों के आंतरिक परीक्षा के अंक पेार्टल पर अपलोड कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।