Chaudhary Charan Singh University Takes Strict Measures Against Rumors and Violence सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर, विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University Takes Strict Measures Against Rumors and Violence

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर, विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त

Meerut News - मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की घोषणा की है। कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय सभी छात्रों के लिए है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 19 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर, विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एक प्रतिष्ठित शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान है। किसी भी एक वर्ग, समुदाय, जाति या समूह के लिए नहीं है, ब्लकि सभी छात्रों के लिए कार्य करता है। इसलिए सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर विश्वविद्यालय को एक वर्ग से जोड़कर विश्वविद्यालय की छवि की धूमिल नहीं करें। ऐसा करने वालों को निगरानी में लिया जा रहा है और भ्रामक व तथ्यहीन जानकारी प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्यवाही की तैयारी भी कर ली गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय में रविवार को कुलपति कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने दी है।

उन्होंने वार्ता में नौ मई की रात को परिसर में हुई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए और आए दिन होने वाले प्रदर्शन को लेकर गंभीरता से लेते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन इन अफवाहों का खंडन करता है और यह भी स्पष्ट करता है कि यह असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया, जो किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण माहौल बनाने वाले छात्र व बाहरी तत्वों को पहचान की जा रही है। ताकि मारपीट, गलत जानकारी फैलाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा हॉस्टल में भी निरीक्षण बढ़ाए जाएंगे और अनुशासनहीनता पर कार्यवाही की तैयारी है। वार्ता के समाप्ति के समय अपील की गई कि सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रेसवार्ता में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर इंचार्ज मीडिया सेल प्रोफेसर मुकेश शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।