विवाहिता को ले जाने, मारपीट और हमले में मुकदमा दर्ज
Meerut News - सिविल लाइन थाने में विवाहिता को जालंधर से साथ ले जाने, मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यू हनुमानपुरी एसके रोड निवासी विनोद कुमार ह

सिविल लाइन थाने में विवाहिता को जालंधर से साथ ले जाने, मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यू हनुमानपुरी एसके रोड निवासी विनोद कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। सूरजकुंड चौपले पर मारपीट और हमले की घटना की शिकायत पुलिस में की गई, जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया 13 मार्च की रात वह पत्नी के साथ सूरजकुंड चौराहे पर गया था। उसी वक्त वहां शिवम गोस्वामी दो तीन साथियों के साथ आया और उन पर हमला कर दिया। तहरीर में बताया कि शिवम का पीड़ित के छोटे भाई की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 28 दिसंबर 2024 को शिवम जालंघर से उसे अपने साथ ले आया। सिविल लाइन थाने में तहरीर के आधार पर शिवम गोस्वामी, रजनी और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने पूर्व में हमले का आरोप लगाया था। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।