Delhi Police Corruption SSP Meerut Investigates Informant s Allegations of Conspiracy in Arms Trafficking Case दिल्ली पुलिस और मुखबिर की दोस्ती पर बैठी जांच, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDelhi Police Corruption SSP Meerut Investigates Informant s Allegations of Conspiracy in Arms Trafficking Case

दिल्ली पुलिस और मुखबिर की दोस्ती पर बैठी जांच

Meerut News - मेरठ के एसएसपी ने दिल्ली पुलिस टीम और उनके मुखबिर के बीच दोस्ती पर जांच शुरू की है। अहसान ने आरोप लगाया है कि मुखबिर अफजाल पुलिस के साथ मिलकर उन्हें फंसाने की साजिश कर रहा है। मामले में साक्ष्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 23 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस और मुखबिर की दोस्ती पर बैठी जांच

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। हथियार तस्करी मामले में दिल्ली पुलिस टीम और मुखबिर की दोस्ती पर मेरठ एसएसपी ने जांच बैठा दी है। मेरठ के कैली गांव निवासी अहसान ने दिल्ली पुलिस टीम और उनके मुखबिर पर साजिशन फंसाने का आरोप लगाकर शिकायत की है। कुछ साक्ष्य और दस्तावेज मेरठ एसएसपी को दिए हैं। मुखबिर और दिल्ली पुलिस टीम के बीच कनेक्शन और एक हथियार तस्कर को संरक्षण देने को लेकर छानबीन शुरू की गई है। अहसान के बयान भी दर्ज कराए हैं।

दिल्ली पुलिस टीम ने 17 अप्रैल को दौराला के कैली गांव में दबिश दी थी। पुलिस उस्मान निवासी कैली को रिमांड पर लेकर मेरठ आई थी। टीम ने कैली में एक खाली जगह पर उस्मान की निशानदेही पर कुछ हथियार बरामद दिखाए और इन्हें लेकर लौट गई। कैली निवासी अहसान ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की। आरोप लगाया गांव का अफजाल दिल्ली पुलिस का मुखबिर है। अफजाल लगातार उन्हें फंसाने के लिए दिल्ली पुलिस से मिलकर साजिश करता है। हथियार तस्कर बताकर दबिश कराता है। अहसान ने बताया अफजाल के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं। उसका आपराधिक रिकार्ड एसएसपी को दिया। अहसान ने बताया पहले उन्हें हथियार तस्कर दिखाकर दबिश दी जाती है और मुकदमा दर्ज किया जाता है। इसके बाद अहसान और उसका साथी हथियार छिपाकर रखते हैं, जिसे दिल्ली पुलिस बरामद दिखाती है। यह सब साजिश के तहत किया जाता है। उनके नाम मुकदमे में लिखे जाते हैं और बाद में वसूली कर नाम हटा दिए जाते हैं।

अफजाल और हथियार तस्कर का रिकार्ड एसएसपी को दिया

अफजाल के खिलाफ 24 मुकदमे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने वाहन चोरी में उसकी गिरफ्तारी की थी। पूरे रिकार्ड के साथ अफजाल का फोटो और वीडियो एसएसपी को दिए गए। बताया उन्हें पूर्व में बागपत में फंसाने की साजिश थी, जब 10 राइफल और तमंचे के साथ नितिन और पंकज नामक दो युवकों को पकड़ा था। बागपत पुलिस कैली के इसी हथियार तस्कर के घर तक पहुंची थी, लेकिन अफजाल ने सेटिंग कर आरोपी का नाम बचाकर हमें फंसाने की साजिश की। अहसान ने बताया उन्होंने बागपत के पूर्व एसपी को पूरा प्रकरण बताया तो जांच कराई गई थी। अहसान ने एसएसपी से कहा हमारी जांच यूपी पुलिस या सीबीआई से करा लें। जितने भी मुकदमे हुए हैं, उनमें जांच कोई अन्य एजेंसी करेगी तो सारी साजिश का खुलासा हो जाएगा।

एसपी सिटी को जांच, बयान हुए दर्ज

एसएसपी मेरठ ने जांच बैठा दी है। अफजाल और दिल्ली पुलिस टीम के साथ सेटिंग को लेकर जांच एसपी सिटी मेरठ को दी गई है। कैली के दूसरे हथियार तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वॉट टीम को लगाया है। सोमवार शाम अहसान के बयान एसपी सिटी कार्यालय पर दर्ज हुए हैं।

-----------------------------------------

कहना इनका...

दौराला के अहसान की ओर से शिकायत की है। बताया कि एक मुखबिर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ साजिश कर लगातार फंसा रहा है। पूर्व में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुए अपराधिक रिकार्ड और शिकायतों की जांच एसपी सिटी मेरठ को दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सुरक्षित कराने और जांच के लिए निर्देश दिया है।

- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।