Electric Scooter Battery Explosion Causes Fire in Meerut House 4 Lakh Damage इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से मकान में लगी आग, बुजुर्ग अंदर फंसे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsElectric Scooter Battery Explosion Causes Fire in Meerut House 4 Lakh Damage

इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से मकान में लगी आग, बुजुर्ग अंदर फंसे

Meerut News - मेरठ के गंगा सागर कॉलोनी में एक व्यापारी के मकान में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फटने से आग लग गई। व्यापारी के पिता घर में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया। आग से स्कूटी, ई-लोडर और अन्य सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 8 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से मकान में लगी आग, बुजुर्ग अंदर फंसे

मेरठ। गंगा सागर कॉलोनी में सोमवार सुबह व्यापारी के मकान में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फटने से मकान में आग लग गई। इस दौरान व्यापारी के पिता घर में मौजूद थे और अंदर ही फंस गए थे। आसपास के लोगों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिसके बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। स्कूटी और बराबर में खड़ा ई-लोडर इस आग में सामान समेत जल गया। करीब चार लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। गंगासागर कॉलोनी में व्यापारी अनुराग रघुवंशी का मकान है। अनुराग की पत्नी गरिमा गंगानगर में गार्गी स्कूल में शिक्षिका है। सोमवार सुबह अनुराग बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गए हुए थे और उनकी पत्नी भी अपने स्कूल गई थी। घटना के समय घर पर अनुराग के पिता श्याम सुंदर ही मौजूद थे। सुबह करीब 8 बजे मकान में मुख्य गेट के अंदर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी (फीडाटो कंपनी) में अचानक धुआं उठा और आग लग गई। आग की चपेट में आकर पास खड़ा सामान से भरा ई-लोडर भी जलने लगा। चूंकि बाहर आने का रास्ता एक ही है, इसलिए श्याम सुंदर अंदर ही फंस गए और शोर मचा दिया। इसके बाद पुलिस और फायर टीम को आग की सूचना दी। आसपास के मोहल्ले वाले जमा हो गए और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद आग काबू कर ली गई। इसके बाद श्याम सुंदर को बाहर निकाला गया। अनुराग रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूटी में किसी अन्य कंपनी की लिथियम आयन बैटरी लगाई थी। बैटरी लगाए हुए करीब तीन साल हो चुके थे। आशंका जताई कि बैटरी की कोई सेल लीक होने से संभवत: आग लगी होगी। बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय बैटरी चार्ज पर नहीं थी। ये भी बताया कि आग में स्कूटी, ई-लोडर और उसमें रखा सामान, बैठक का दरवाजा और अन्य सामान जल गया। करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।