Health Camp Continues in Govindpuri Village Amid Fever Outbreak माछरा के गोविंदपुरी में बुखार के पांच नए मरीज मिले, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHealth Camp Continues in Govindpuri Village Amid Fever Outbreak

माछरा के गोविंदपुरी में बुखार के पांच नए मरीज मिले

Meerut News - गोविंदपुरी गांव में रहस्यमयी बुखार फैलने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने पांचवें दिन भी शिविर लगाया। 61 मरीजों में से 15 बुखार से पीड़ित हैं। रविवार को पांच नए बुखार के मरीज मिले, जिनका सैंपल जांच के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 10 Nov 2024 09:24 PM
share Share
Follow Us on
माछरा के गोविंदपुरी में बुखार के पांच नए मरीज मिले

- गांव में पांचवें दिन भी लगा शिविर, बांटी गईं दवाएं - सीएचसी प्रभारी बोले, गांव में 61 मरीज, जिसमें 15 बुखार पीड़ित

परीक्षितगढ़, संवाददाता

माछरा ब्लाक के गोविंदपुरी गांव में रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों की जांच की और निशुल्क दवा वितरित की। रविवार को बुखार के पांच नए मरीज मिले, जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं, बुखार को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।

गोविंदपुरी गांव में 15 दिन से रहस्यमयी बुखार फैला है। बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नवंबर माह में देवदत्त शर्मा, वीरवती व अनुज की बेटी की मौत हो चुकी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की। 31 लोगों की किट से खून की जांच की गई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं डोर टू डोर जाकर पीड़ितों की जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी तरुण राजपूत ने गांव के 210 घरों में जाकर जांच की। उनके अनुसार गांव में अब 61 मरीज हैं, जिसमें 15 लोग बुखार के और 46 अन्य बीमारियों के हैं। वहीं पंचायत विभाग से मिलकर गांव में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मच्छरों से बचाव को फागिंग का छिड़काव कराया जा रहा है। शिविर में डॉ. नरेन्द्र सिंह, एमओ डॉ. गुफरान, एमओ नवीन कुमार, एलटी रामेश्वर, एचएस राजन भिवानिया, बीपीएम गौरव वशिष्ठ, फार्मेस्टि प्रियंका रानी, एनएनएम अलवीरा, सीएचओ सलीम, सीएचओ फिरोज सहित आशाएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।