इग्नू बीएड और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा हुई
Meerut News - मेरठ कॉलेज के इग्नू केंद्र में बीएड एवं बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पहली पाली में बीएड परीक्षा में 80% और दूसरी पाली में बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में 88% आवेदक उपस्थित...

मेरठ कॉलेज के इग्नू केंद्र में रविवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा बीएड एवं बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इग्नू के नोएडा क्षेत्रीय केंद्र में कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अंजना पर्यवेक्षक के रूप में दोनों प्रवेश परीक्षाओं में मौजूद रहीं। परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली में बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 80 प्रतिशत आवेदक उपस्थित रहे। दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा हुई, जिसमें 88 प्रतिशत आवेदक उपस्थित रहे। डॉ अंजना ने बताया बीएड एवं बीएससी नर्सिंग दोनों कोर्स इग्नू के फ्लैगशिप कार्यक्रमों में से हैं। इग्नू केंद्र के कोऑर्डिनेटर प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया नोएडा क्षेत्रीय केंद्र में केवल मेरठ कॉलेज ही बीएड के कार्यक्रम को संचालित करता है। प्रत्येक वर्ष 50 आवेदक बीएड के लिए क्षेत्रीय केंद्र नोएडा को संस्तुत किए जाते हैं। डॉ अंजना ने बताया इग्नू से बीएड करने को आवेदक को स्नातक के साथ या तो बीटीसी कोर्स किया होना चाहिए या आवेदक ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन किया हुआ हो। इग्नू के नोएडा क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ निर्देशक डॉ अमित चतुर्वेदी ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। मेरठ कॉलेज के अवैतनिक मंत्री विवेक कुमार गर्ग ने दोनों परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।