क्राइम फाइल 1: मामूली विवाद में वकील के घर पर हमला
Meerut News - मेरठ में एक अधिवक्ता ने पड़ोस के दबंगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फर्जी मेडिकल के आधार पर अधिवक्ता के परिवार पर ही मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ कार्रवाई की...

मेरठ। एक अधिवक्ता ने मामूली विवाद में पड़ोसी दबंगों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के फर्जी मेडिकल के आधार पर उल्टा अधिवक्ता के परिवारजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज कप्तान को सौंपते हुए पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की। परतापुर के रामनगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता बुधवार को अधिवक्ताओं को साथ लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि बीती 21 अप्रैल को पड़ोस के रहने वाले एक युवक का अधिवक्ता के मानसिक रूप से कमजोर भाई से विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद दबंग युवक ने कई लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर अधिवक्ता के घर पर हमला बोल दिया। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए अधिवक्ता के मानसिक रोगी भाई को भी पीट दिया। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि उनके पिता सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं। घटना से दो दिन पहले अधिवक्ता के पिता 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे। उन्होंने आरोपियों का विरोध किया तो डंडे से उनका सिर फोड़ डाला। इसके बाद आरोपियों ने फर्जी मेडिकल बनवाकर उल्टा अधिवक्ता के परिवार के खिलाफ ही जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित ने घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी कप्तान को दिखाई। जिसमें आरोपी पीड़ित के घर पर हमला करते नजर आ रहे हैं। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले में सीओ ब्रहमपुरी को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।