मेरठ बंद के दौरान अलर्ट मोड पर रही पुलिस
Meerut News - मेरठ में बंद के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया और अधिकारियों को भ्रमणशील रहने को कहा गया। पुलिस ने कमिश्नरी चौराहे पर भीड़ को...

मेरठ। मेरठ बंद के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। सर्किल ऑफिसर व थानेदारों को भी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के लिए कहा गया। एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक पूरे समय कमिश्नरी पर डेरा डाले रहे। बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। घंटाघर, कोतवाली, भूमिया पुल, कमिश्नरी चौराहा समेत सात से आठ स्थानों पर आरएएफ को तैनात किया गया। अफसरों ने बंद की स्थिति पर नजर बनाए रखी।
एडीजी जोन भानू भास्कर, डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा स्थिति का जायजा लेते रहे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्र, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र व एसपी क्राइम अवनीश कुमार को भ्रमणशील रखा गया। कमिश्नरी चौराहे पर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम था। जैसे ही भीड़ वहां पहुंचने लगी, वैसे पुलिस ने सख्ती कर दी। कमिश्नरी की तरफ आने वाले हर रास्ते पर बैरिकेटिंग कर फोर्स लगा दी गई। वाहनों को उस ओर आने नहीं दिया गया। प्रभारी ट्रैफिक विनय कुमार शाही भी अपनी टीम के साथ वहां डटे रहे।
इनका कहना है...
मेरठ बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अफसरों की जिम्मेदारी दी गई थी। कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सबकुछ सामान्य रहा।
- डा. विपिन ताडा, एसएसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।