Meerut College Wins Inter-College Tug of War Championship रस्साकसी में मेरठ कॉलेज विश्वविद्यालय चैंपियन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut College Wins Inter-College Tug of War Championship

रस्साकसी में मेरठ कॉलेज विश्वविद्यालय चैंपियन

Meerut News - मेरठ कॉलेज ने आईपी कॉलेज बुलंदशहर में आयोजित अंतर-महाविद्यालयी रस्साकसी प्रतियोगिता में चैंपियनशिप जीती। पुरुष वर्ग में मेरठ कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में भी मेरठ कॉलेज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 March 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
रस्साकसी में मेरठ कॉलेज विश्वविद्यालय चैंपियन

मेरठ। आईपी कॉलेज बुलंदशहर में हुई अंतर-महाविद्यालयी महिला-पुरुष रस्साकसी प्रतियोगिता में मेरठ कॉलेज चैंपियन बना है। दोनों वर्गों में मेरठ कॉलेज की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग में मेरठ कॉलेज, आईपी कॉलेज बुलंदशहर, डीजे कॉलेज बड़ौत जबकि महिला वर्ग में मेरठ कॉलेज, डीजे कॉलेज बड़ौत और डीएन कॉलेज गुलावठी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। विजेता बनने के बाद मेरठ कॉलेज ने विश्वविद्यालय की टीम घोषित कर दी। टीम में गौरव, ओम चिकारा, रोहन, अभयवीर, कशिश, राशि एवं नताशा को एंट्री मिली है। यह टीम अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में एलटीएसयू विश्वविद्यालय पंजाब में प्रतिभाग करेगी। मेरठ कॉलेज मेरठ के टीम मैनेजर प्रो. योगेश कुमार, टीम कोच डॉ.विपिन कुमार एवं डॉ.संदीप सिंह के अनुसार खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सीसीएसयू क्रीड़ा अधिकारी डॉ.गुलाब सिंह, आयोजन सचिव प्रो.छाया, चयनकर्ता प्रो.डीसी मौर्य एवं डॉ.नवीन तोमर ने टीम की प्रशंसा की। अवैतनिक सचिव विवेक गर्ग, प्राचार्य प्रो.मनोज रावत एवं प्रो.चंद्रशेखर भारद्वाज ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

---------

मेरठ कॉलेज में एनएसएस शिविर संपन्न

मेरठ कॉलेज में सोमवार को एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संपन्न हो गया। स्वयंसेवकों ने साइबर क्राइम, प्रदूषण एवं महिला सुरक्षा के लिए रैली निकाली। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.नीरज कुमार, अधिष्ठाता प्रो.अनीता मलिक, मुख्य नियंता डॉ.अनिल राठी, पूर्व शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ.इंद्रजीत सिंह, प्रो.अशोक कुमार, प्रो.सुधीर यादव, प्रो.रेनू सारस्वत, प्रो.पवन कुमार मौजूद रहे। प्रो.गार्गी पचौरी, डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं डॉ.सुधीर मलिक ने छात्रों से समाज को निरंतर जागरुक करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।