Meerut Police Arrest Notorious Robber Parvez Alam After 200 Crimes मेरठ : 200 लूट करने वाला यूपी-दिल्ली का सबसे बड़ा लुटेरा गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Police Arrest Notorious Robber Parvez Alam After 200 Crimes

मेरठ : 200 लूट करने वाला यूपी-दिल्ली का सबसे बड़ा लुटेरा गिरफ्तार

Meerut News - मेरठ पुलिस ने परवेज आलम को गिरफ्तार किया है, जिसने 11 वर्षों में 200 से अधिक लूट की वारदातें की हैं। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई तीन सोने की चेन, एक लाख रुपये की नकदी, और एक तमंचा बरामद किया। परवेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 29 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : 200 लूट करने वाला यूपी-दिल्ली का सबसे बड़ा लुटेरा गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ पुलिस ने यूपी-दिल्ली और आसपास के राज्यों में 200 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस रिकार्ड में 113 मुकदमों का लंबा चौड़ा इतिहास मिला है, लेकिन पूछताछ में उसने 200 से ज्यादा वारदात करने की बात कबूली है। आरोपी लूट की रकम गर्लफ्रेंड पर खर्च करता था। खाली समय में पुलिस से बचने के लिए ओला-उबर टैक्सी चलाता था। आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल भर्ती कराया गया है। मेरठ पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा किया। बताया कि कुछ ही दिन पहले नौचंदी इलाके में एक डॉक्टर से घर के बाहर चेन लूटी गई थी। लुटेरे की पहचान परवेज आलम निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी को नौचंदी इलाके में तिरंगा गेट के पास रविवार रात को दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर सामान बरामदगी के लिए हंस चौराहे के पास खाली जगह पर लेकर गए तो वहां सामान के साथ छिपाकर रखे तमंचे को उठाकर परवेज ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में परवेज को पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परवेज के पास से पुलिस ने लूटी गई तीन सोने की चेन, एक लाख रुपये की नकदी, एक हाईस्पीड बाइक और तमंचा बरामद किया है।

--------------------------

11 साल में 200 से ज्यादा वारदात

मेरठ पुलिस ने परवेज आलम का अपराधिक रिकार्ड खंगाला तो गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में 113 मुकदमों का रिकार्ड मिला। परवेज ने बताया कि उसने अब तक 200 से 250 वारदातें की हैं। आरोपी दिल्ली और बाकी शहरों में कई बार वारदात कर चुका है। परवेज ने बताया कि वह पहले मोबाइल स्नेचिंग करता था। मोबाइल लूट कर दिल्ली के गफ्फार मार्केट में बेच देता था। बताया कि सोने की चेन को आधे रेट में सर्राफ को बेचता था। आरोपी सात बार जेल जा चुका है। पुलिस से बचने के लिए लगातार मोबाइल फोन और सिम बदलता रहता था।

------------------------

21 मार्च को मेरठ में लूटी थी डॉक्टर से चेन, बैग से हुई पहचान

परवेज की बहन मेरठ में रहती है। उसी से मिलने के लिए 21 मार्च 2025 को मेरठ आया था। इसी दौरान शास्त्रीनगर डी ब्लॉक में घर के बाहर कुत्ता घुमा रहे डॉ. आरके तोमर की चेन लूट ली थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी। वारदात के समय परवेज मेरठ में लूट की कुछ चेन बेचकर करीब चार लाख रुपये बैग में लेकर जा रहा था। इसी बैग की मदद से आरोपी को परतापुर तक पुलिस ने ट्रेस किया और एक दो जगह पर सीसीटीवी में परवेज का चेहरा साफ दिखाई दिया था। इसी से आरोपी की पहचान हुई।

-------------------------

लूट की रकम से कसीनो में किया ऐश

परवेज लूट से कमाई रकम को शराब, जुआ, कसीनो और डांस पार्टी में उड़ाता था। महंगे कपड़े और जूते पहनता था। हाईस्पीड बाइक खरीदकर इन्हें बिना नंबर के चलाता और वारदात करता था। बाद में इन वाहनों पर नंबर प्लेट लगाकर इन्हें बेच देता था।

-------------------------------

लूट की चेन खरीदने वाला सर्राफ भी दबोचा

परवेज पूर्व में करोल बाग में शेख हसीबुल निवासी बंगाल को लूट का सोना बेचता था। बाद में हसीबुल गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद परवेज ने मेरठ के अंकुर सैनी को माल बेचने लगा। पुलिस ने अकुंर को भी गिरफ्तार किया है। अंकुर परतापुर के भूडबराल और डिमौली के छज्जूपुर में दुकान करता है। परवेज अंकुर को आधे दाम पर सोने की ज्वैलरी बेचता था। अभी तक अंकुर की मदद से करीब 13 लाख रुपये का सोना बेच चुका है।

----------

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. परवेज आलम उर्फ सोनू पुत्र यामीन अलवी निवासी गांव पसौंद अलीनगर, गाजियाबाद (हाल निवासी कालिंदी कुंज दिल्ली)

2. अंकुर सैनी पुत्र रवि कृपाल सैनी निवासी डिमौली, परतापुर मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।