Merath Traders Discuss Road Issues and Street Light Problems at Meeting व्यापारियों ने उठाए बाजारों में जाम, खराब लाइटें, टूटी सड़कों के मुद्दे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerath Traders Discuss Road Issues and Street Light Problems at Meeting

व्यापारियों ने उठाए बाजारों में जाम, खराब लाइटें, टूटी सड़कों के मुद्दे

Meerut News - मेरठ में व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने भगत सिंह मार्केट और खैरनगर मार्केट में खराब लाइटों, जाम और चार पहिया वाहनों की रोक लगाने की समस्याएं उठाईं। एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने समस्याओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने उठाए बाजारों में जाम, खराब लाइटें, टूटी सड़कों के मुद्दे

मेरठ। व्यापार बंधु की बैठक में बुधवार को व्यापारियों ने भगत सिंह मार्केट, खैरनगर मार्केट आदि चौराहों पर खराब लाइटों, शहर के मुख्य चौराहों पर लगने वाले जाम, खैरनगर बाजार में चार पहिया वाहन के आवागमन पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया। बैठक में 32 समस्याएं आई। एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने संबंधित विभागों के अधकिारियों को तत्परता से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता एडीएम सिटी बृजेश सिंह और संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर विभाग अरूण कुमार पाण्डेय ने किया। अधिकारियों ने सहायक नगर आयुक्त को भगत सिंह मार्केंट, खैर नगर मार्केट आदि चौराहों पर खराब लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिये।

बैठक में विष्णुदत्त पराशर, अकरम गाजी, विनोद त्यागी, विपुल सिंघल, शैंकी वर्मा, तरूण शर्मा, राजीव गुप्ता, नौशाद अहमद, आशीष जैन, हाजी मोहम्मद अख्तर, सौरभ अग्रवाल, इसरार सिद्दीकी, नवीन अग्रवाल ने विभिन्न समस्याएं उठाई। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर पार्किंग बनवाने, छिपी टैंक पर शौचालय बनवाने, हापुड़ अड्डे चौराहे एवं बाजारों की खराब पड़ी लाइट्स को ठीक कराने, भगत सिंह मार्केट फेस 2 की सड़क बनवाने, आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने की मांग की। थाना प्रभारी जानी को बिना अनुमति के चल रहे होटल पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सड़क किनारे दिन में जलने वाली लाइटों को नगर निगम को बंद करने को कहा। यातायात की समस्या को शीर्ष प्राथमिकता पर पत्राचार करने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।