नगरायुक्त से मिले शहरी पथ विक्रेता, व्यापार करने को मांगी जगह
Meerut News - मेरठ में ठेला और रेहड़ी विक्रेताओं ने नगरायुक्त से दुकान लगाने की जगह मांगी। नगरायुक्त ने आश्वासन दिया कि उन्हें जगह दी जाएगी। विक्रेताओं का कहना है कि नगर निगम की कार्रवाई के कारण वे परेशान हैं, जबकि...

मेरठ। टाउनहाल में बुधवार को पहुंचे ठेला, रेहड़ी पर रोजगार करने वाले विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। नगरायुक्त से उन्हें दुकान लगाने के लिए जगह देने की मांग की। नगरायुक्त ने उन्हें जगह दिए जाने का आश्वासन दिया। शहरी पथ विक्रेता अमरदीप चंदोला ने कहा कि नगर निगम ने गरीब दुकानदार जो परिवार चलाने के लिए सड़क किनारे दुकान लगाते हैं, पूरे दिन मेहनत कर परिवार के लिए राशन जुटाते हैं। नगर निगम पंजीकरण करा शहरी पथ दिलाने को प्रमाण पत्र प्राप्त किए हुए हैं। गढ़ रोड़ पर मुख्य मार्ग से हटकर मेडिकल की दीवार से लगाकर खोखा रखकर व्यवसाय चला रहे हैं। नगर निगम प्रवर्तन दल कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर लाकर पथ विक्रेताओं के खोखे फड़ को बार बार उखाड़ दिया जाता है, जिससे विक्रेता पंजीकृत होने के बाद भी परेशान हो रहे हैं। सरकार पटरी दुकानदारों को 10-10 हजार रुपये का ऋण दिलाकर रोजगार देने का कार्य कर रही है, वहीं नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पटरी दुकानदारों को उखाड़कर बेरोजगार करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थल नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन घोषित है। तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल की पहली वाली दीवार तक पटरी बनाई जानी थी जो डिग्गी चौराहे से मेडिकल कालेज के गेट नंबर 2 तक ही बनाई गई। नगरायुक्त सौरभ ने अधिकारियों से वार्ता कर दुकान के लिए जगह दिए जाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।