मेरठ के गोकलपुर में युवक का ऐलानिया कत्ल
Meerut News - मेरठ के गोकलपुर गांव में रविवार रात एक युवक मनीष प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मनीष की गांव के कुछ युवकों से रंजिश थी। बाइक सवार हमलावरों ने मनीष को उसके घर के बाहर गोली मारी। परिजनों ने तीन...

मेरठ/भावनपुर। गोकलपुर गांव में रविवार रात ऐलानिया कत्ल की वारदात अंजाम देते हुए घर के सामने युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। गांव में फोर्स तैनात की गई है। शव मोर्चरी भेजा है। गोकलपुर निवासी ओमप्रकाश का बेटा मनीष प्रजापति रविवार रात घर के बाहर था। मनीष की गांव के कुछ युवकों से रंजिश थी। दूसरे पक्ष ने मनीष के खिलाफ मेडिकल थाने में जनवरी में मुकदमा दर्ज कराया था। चार दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दूसरे पक्ष ने मनीष को धमकी दी थी। सोमवार रात बाइक सवार युवक मनीष के घर के बाहर पहुंचे और उससे बात करने लगे। विवाद हुआ और मनीष को गोली मार दी। आरोपी फरार हो गए। परिजन दौड़े और मनीष को मेडिकल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई। एसपी देहात और सीओ सदर देहात गांव पहुंचे। मनीष के परिजनों ने गांव निवासी शिवम, मोहित और हर्ष के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी देहात का कहना है कि मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
मनीष समेत 4 के खिलाफ हर्ष के पिता ने कराया था मुकदमा
27 जनवरी को हर्ष के पिता चंद्रपाल ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था हर्ष, उसके चचेरे भाई शिवम और दीपांशु गांव आ रहे थे। मकबरा डिग्गी के पास मनीष ने आयुष, विशाल, दीपक समेत कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में हर्ष, शिवम और दीपांशु को गंभीर चोट आई थी। मुकदमा दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।