Police Seize Illegal Liquor Worth 30 000 from History Sheeter in Kasampur एसओजी और कंकरखेड़ा पुलिस ने पकड़ी हजारों रुपए की अवैध शराब, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Seize Illegal Liquor Worth 30 000 from History Sheeter in Kasampur

एसओजी और कंकरखेड़ा पुलिस ने पकड़ी हजारों रुपए की अवैध शराब

Meerut News - एसओजी और कंकरखेड़ा पुलिस ने पकड़ी हजारों रुपए की अवैध शराब कंकरखेड़ा। एसओजी व थाना

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 13 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
एसओजी और कंकरखेड़ा पुलिस ने पकड़ी हजारों रुपए की अवैध शराब

एसओजी व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कासमपुर में एक मकान में छापा मारकर करीब तीस हजार रुपये कीमत की शराब और बरामद की है। हिस्ट्रीशीटर ने 31 मार्च से पहले सस्ते रेट होने पर उत्तर प्रदेश मार्का की शराब खरीदी थी। अब बढ़ी कीमत पर शराब बेच रहा था। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। कंकरखेड़ा थाने की कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कासमपुर नाले के पास नंदपुरी में 30 वर्षीय सागर सोनकर उर्फ मोगली पुत्र रमेश सोनकर पिछले काफी समय से ही अवैध और कच्ची शराब के काले धंधे में लिप्त है, जिस पर करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं। बताया कि यह कंकरखेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। कासमपुर नाला रोड पर ही हिस्ट्रीशीटर की मीट की दुकान है। पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर के बंद मकान में करीब एक ट्रक अवैध शराब का जखीरा भरा हुआ है। इस सूचना पर एसओजी और थाना पुलिस टीम शनिवार को कासमपुर नाला रोड पहुंची, जहां मीट की दुकान से हिस्ट्रीशीटर सागर उर्फ मोगली को धर दबोचा। इसी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बंद मकान खुलवाया, जहां एक ट्रक शराब तो नहीं मिली, मगर करीब तीस हजार रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें मिल गईं। दारोगा ने कहा कि यह सारी शराब हिस्ट्रीशीटर ने 31 मार्च से पहले खरीदी थी, जब नए स्टाक की वजह से शराब सस्ती बिक रही थी। मगर, अब नया स्टाक आने के बाद हिस्ट्रीशीटर इन शराब को नए रेट से थोड़ा सस्ता बेच रहा था। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।