हादसे में कार के परखच्चे उड़े, मेरठ के युवक समेत पांच घायल
Meerut News - मेरठ/हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में शनिवार रात एक अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मारी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पांच युवक घायल हो गए, जिनमें से एक मेरठ का निवासी है। घायलों को गंभीर हालत...

मेरठ/हापुड़, हिटी बाबूगढ़ क्षेत्र में पुराने हाईवे पर शनिवार रात अज्ञात वाहन ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पांच युवक घायल हो गए। इनमें से एक मेरठ का रहने वाला है। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ के अस्पताल रेफर कर दिया गया। हापुड़ के मोहल्ला अतरपुरा निवासी वरुण, कुणाल, प्रथम अपने साथी दिल्ली निवासी राहुल और मेरठ निवासी अन्नू के साथ कार से बाबूगढ़ क्षेत्र में एक होटल में खाना खाने गए थे। लौटते समय किसी वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़े गए।
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।