यपूी के रहने वाले सरकारी कर्मचारी ने पत्नी के साथ किया कांड, महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप से भी जुड़ा मामला
आरोपी सरकारी कर्मचारी नैनीताल जिले में तैनात है। रुद्रपुर के बगवाड़ा निवासी आरती सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 16 मई 1997 को उनकी शादी ग्राम पिलुवा, जिला शाहजहांपुर यूपी निवासी आकाश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह चौहान से हुई थी।

UP News Hindi: उत्तराखंड में एक सरकारी कर्मचारी ने हैरान करने वाला कांड कर दिया है। आरोप है कि पहली पत्नी के जीवित रहते हुए कर्मचारी ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली। वहीं अधिकारी ने पत्नी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यूपी के रहने वाले कर्मचारी का कहना है कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने के केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिंचाई विभाग में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आकाश पहली पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने के मामले में फंस गया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। आरोपी सरकारी कर्मचारी नैनीताल जिले में तैनात है। रुद्रपुर के बगवाड़ा निवासी आरती सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 16 मई 1997 को उनकी शादी ग्राम पिलुवा, जिला शाहजहांपुर यूपी निवासी आकाश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह चौहान से हुई थी।
वर्तमान में उनके पति आकाश रानीखेत में सिंचाई विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हैं। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। आरोप है कि दहेज मांगने पर आरती ने सास-ससुर व पति के खिलाफ सीतापुर कोर्ट में केस किया। वर्ष 2010 में उनका सुलहनामा हुआ। तय हुआ कि वह अपने पति के साथ रहेगी और पति उनको प्रतिमाह भरण पोषण के लिए 3000 रुपये देंगे।
इसके बाद वह बच्चों संग रुद्रपुर में किराये पर रहने लगी। कुछ समय बाद उनको पति के दूसरी शादी की जानकारी मिली। 7 फरवरी 2024 को पति की विभागीय सर्विस बुक में आरती उनका और बच्चे के नाम की जगह उनकी दूसरी पत्नी और दो अन्ब यच्चों का नाम दर्ज मिला। वहीं आरोपी का कहना है कि उसने दूसरी शादी नहीं की, बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा है।
दूसरी शादी नहीं की, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे
रानीखेत के सिंचाई विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पर पहली पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं अधिकारी का कहना है कि उसने दूसरी शादी नहीं की है, बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा है। रुद्रपुर के बगवाड़ा निवासी आरती सिंह ने अपने पति रानीखेत जिला अल्मोड़ा के सिंचाई विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आकाश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमे में बिना तलाक के दूसरी शादी का आरोप है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिंचाई विभाग रानीखेत आकाश सिंह का कहना है कि उन्होंने कोई दूसरी शादी नहीं की है। 2010 से पहले कई वर्षों से हम लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं। हमारे बच्चे भी बड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।