Open Drains in Basti Pose Danger Car Falls into Drain Passersby Rescue Occupants खुले नाले में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOpen Drains in Basti Pose Danger Car Falls into Drain Passersby Rescue Occupants

खुले नाले में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार

Basti News - बस्ती, हिटी। नगर पालिका क्षेत्र के खुले नाले राहगीरों के जान के दुश्मन

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 5 May 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
खुले नाले में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार

बस्ती, हिटी। नगर पालिका क्षेत्र के खुले नाले राहगीरों के जान के दुश्मन बन गए हैं। कब कौन राहगीर खुले और जर्जर नाले का शिकार हो जाए कहना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही हुआ सोमवार को जब पिकौरा शिवगुलाम मोहल्ले से गुजरे बड़े नाले में एक कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। यह देख लोग वहां पहुंचे। मदद के जरिये कार सवारों को निकाला। किसी तरह जान बची। हुआ यह कि पिकौरा शिव गुलाम, मंगला कॉलोनी मालवीय रोड पर पेट्रोल पंप के सामने से पचपेड़िया तक गए नाले में सोमवार भोर के वक्त एक आल्टो कार नाले में गिर गई। कार चला रहे मनोज श्रीवास्तव (45) निवासी मंगला कालोनी अपने बेटे के साथ कहीं गए थे।

भोर में घर वापस लौटते वक्त गहरे खुले नाले में कार चली गई और पलट गई। इससे दोनों उसमें फंस गए। आनन-फानन में पहुंचे लोगों ने मदद कर दानों को बाहर निकाला और बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। दोनों बाल-बाल बच गए। लोगों ने नपा प्रशासन से गुहार लगाई है कि नाले पर सुरक्षा की दृष्टिकोण लोहे की मजबूत जाली का बेरिकेडिंग किया जाए, इससे दुर्घटना बच सकती है। बताया गया कि कुछ माह पूर्व भी उक्त नाले में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिर चुका है। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।