मेरठ : सांसद चंद्रशेखर ने शाहजेब रिजवी को कराई आजाद समाज पार्टी कराई ज्वाइन
Meerut News - शाहजेब रिजवी ने राष्ट्रीय लोकदल छोड़कर आजाद समाज पार्टी ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि वह संविधान की रक्षा करेंगे और मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। रिजवी ने जयंत चौधरी पर वक्फ बिल...
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव रहे शाहजेब रिजवी ने जयंत चौधरी द्वारा वक्फ बिल की हिमायत करने पर पार्टी छोड़ दी थी। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी ज्वाइन कर ली। आजाद समाज पाटी के प्रमुख व सांसद चन्द्रशेखर ने उनका सदस्यता दिलाई। शाहजेब रिजवी ने कहा कि वह संविधान बचाने और मुसलमानों पर होते अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर समाज के हर तबके को इंसाफ दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने वक्फ बिल का समर्थन करके मुस्लिमों को धोखा दिया है। वर्तमान में सांसद चंद्रशेखर मुसलमान, मजदूर, जरुरतमंद, महिलाएं और युवाओं की आवाज को मजबूती से उठा रहे हैं। आजाद समाज पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर संविधान को सशक्त करने का काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।