सक्रिय शिव सैनिकों का हुआ सम्मान
Meerut News - मेरठ में शनिवार को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की ओर से सक्रिय शिव सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 75 शिव सैनिकों को सम्मानित किया गया। धर्मेन्द्र तोमर ने शिव सैनिकों को...

मेरठ। दिल्ली रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में शनिवार को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा सक्रिय शिव सैनिक सम्मान समारोह हुआ। बीते एक साल से निरंतर सक्रिय शिवसैनिकों को सम्मानित किया गया। प्रदेश महासचिव एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने शिव सैनिकों को सम्मानित किया। अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष अजीज ठेकेदार ने सक्रिय शिव सैनिकों को शिवसेना मेडल पहनाए। जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने प्रतीक चिन्ह भेंट किए। व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष बल्लू सेठ ने संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए धर्मेन्द्र तोमर को एक लाख रुपए नकद भेंट किए। समारोह में 75 शिव सैनिक सम्मानित किए गए। युवा सेना जिलाध्यक्ष अवनीश आर्य, सनी प्रधान, सोनिया उत्तम, कमल प्रजापति, हाजी असफाक, रतन सिंह, सुनील दत्त सैनी, मुकेश शर्मा, पवन पार्चा सहित सभी शिवसैनिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।