Solar Energy Project 80 Solar Friends and 12 Master Trainers in Meerut Under PM Surya Ghar Scheme सोलर एनर्जी विकास के लिए तैयार होंगे सूर्य मित्र, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSolar Energy Project 80 Solar Friends and 12 Master Trainers in Meerut Under PM Surya Ghar Scheme

सोलर एनर्जी विकास के लिए तैयार होंगे सूर्य मित्र

Meerut News - प्रदेश में सोलर एनर्जी परियोजना के तहत 6 हजार सूर्य मित्र बनाए जाएंगे। मेरठ में 80 सूर्य मित्र और 12 मास्टर ट्रेनर तैयार करने का लक्ष्य है। प्रशिक्षण के लिए पात्रता कक्षा 10 या आईटीआई पास है। सूर्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
सोलर एनर्जी विकास के लिए तैयार होंगे सूर्य मित्र

सोलर एनर्जी परियोजना विकास और पीएम सूर्यघर योजना को परवान चढ़ाने के लिए प्रदेशभर में सूर्य मित्र बनाए जा रहे हैं। इस कड़ी में जहां प्रदेश में 6 हजार सूर्य मित्र बनाए जाएंगे वहीं मेरठ को भी 80 सूर्य मित्र और 12 मास्टर ट्रेनर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। यह जानकारी यूपीनेडा मेरठ के परियोजना प्रभारी प्रमोद भूषण शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बाबत प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक मेरठ को पत्र भेजकर योजना से अवगत कराते हुए आईटीआई प्रमाणपत्र धारकों की मांग की है। मेरठ के 80 युवाओं को सूर्य मित्र के रुप में एवं 12 युवाओं को टीओटी के रुप में प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सूर्य मित्र के रुप में प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी की योग्यता कक्षा 10 एवं आईटीआई पास/डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, सिविल, मैकेनिकल, फिटर, इन्ट्रयूमेन्टेशन, वेण्डर्स आदि अथवा कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम पास एवं टीओटी के लिए आईटीआई एवं पांच वर्ष का अनुभव सहित/डिप्लोमा एवं दो वर्ष का अनुभव/बीटेक पास आउट होना आवश्यक है। सूर्य मित्र प्रशिक्षण 420 घंटे का निःशुल्क एवं आवासीय है, जो यूपीनेडा के प्रशिक्षण केन्द्रों चिन्हट, कन्नौज एवं मऊ में संचालित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।