मेडिकल में स्टेमसेल थेरेपी से कूल्हे का सफल इलाज
Meerut News - एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के चिकित्सकों ने 22 वर्षीय युवक के एवस्कुलर नेक्रोसिस ऑफ हिप का सफल इलाज किया। बोन मैरो को प्रोसेस करके स्टेम सेल तैयार किया गया और फिर इसे मरीज में...

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के चिकित्सकों ने स्टेम सेल थेरेपी से कूल्हे का सफल इलाज किया। ऑर्थो विभाग के डॉ. कृतेश मिश्रा ने बताया कि 22 वर्षीय युवक के एवस्कुलर नेक्रोसिस ऑफ हिप का स्टेम सेल थेरेपी से सफल इलाज किया गया। मरीज कई महीनों से कूल्हे में दर्द और गतिशीलता की कमी से परेशान था। उपचार की पहली अवस्था में मरीज के इलियक क्रेस्ट से बोन मैरो निकाला गया। इस बोन मैरो को मुंबई स्थित एक लैब में लगभग एक माह तक प्रोसेस किया गया, जिसके बाद तैयार स्टेम सेल्स को मरीज में प्रत्यारोपित किया गया। इस प्रक्रिया में बोन मैरो से निकाली गई स्टेम सेल को विशेष तकनीक से कूल्हे की क्षतिग्रस्त हड्डी में इंजेक्ट किया गया। इस थेरेपी ने हड्डी के पुनर्जनन की प्रक्रिया को सक्रिय किया।
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कि यह प्रयास आधुनिक ऑर्थोपेडिक्स में प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टीम के डॉ. निखिल, डॉ. सुमित, डॉ. योगेश मणिक, डॉ. प्रमोद ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।