मेरठ : बोर्ड ऑफिस के लिपिक की संदिग्ध हालात में मौत
Meerut News - प्रयागराज में मेरठ बोर्ड ऑफिस के लिपिक शिवांश वर्मा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शव घर के किचन में मिला, जबकि पत्नी मायके में थी। पत्नी ने पति का फोन न उठाने पर पीआरवी को सूचना दी। पुलिस हार्ट...

बोर्ड ऑफिस के एक लिपिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव घर के किचन में पड़ा मिला। जिस वक्त घटना हुई लिपिक की पत्नी मायके में थी। पति का फोन नहीं उठने पर महिला ने पीआरवी को सूचना दी। पीआरवी घर पहुंची तो किचन में शव मिला। पुलिस हार्ट अटैक मौत की वजह मानकर चल रही है। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। बुधवार सुबह तक परिजनों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रयागराज के थाना फुलदाबाद अंतर्गत स्थित चकरातुल निवासी 32 वर्षीय शिवांश वर्मा पुत्र बद्रीनाथ वर्मा मेरठ बोर्ड ऑफिस में प्रधान लिपिक सहायक पद पर तैनात थे।
उन्होंने सदर क्षेत्र में सोतीगंज में जसप्रीत सिंह का मकान किराये पर लिया हुआ था। साथ में उनकी पत्नी पूजा रह रही थीं जो मिर्जापुर की रहने वाली हैं। करीब आठ दिन पहले शिवांश का साला घर आया था। शिवांश की पत्नी पूजा ने भाई के साथ घर जाने का मन बना लिया। दोनों घर रवाना हो गए। शिवांश अकेले ही घर पर रह रहे थे। मंगलवार सुबह पत्नी ने शिवांश को फोन किया। कई बार प्रयास किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। मकान मालिक जसप्रीत सिंह को भी फोन कॉल रिसीव ना होने की बात बताई लेकिन वह भी घर नहीं जा सके। करीब तीन बजे पूजा ने मिर्जापुर से पीआरवी को फोन किया। मेरठ पीआरवी से संपर्क हुआ। पूरा मामला डायल 112 पुलिस को बताया गया। सदर बाजार इलाके की पीआरवी को मैसेज पहुंच गया और पुलिस घर पहुंच गई। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिसकर्मी घर के अंदर पहुंचे। बेडरूम खाली था। किचन में देखा तो शिवांश बेसुध पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों में मचा कोहराम शिवांश का शव मिलने के बाद पुलिस ने पूजा से संपर्क किया और शिवांश की मौत की सूचना दी। फोन पर पूजा बिलखकर रोने लगी। परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस से बात की। कुछ देर में एसएचओ सदर बाजार मुनेश कुमार शर्मा भी पहुंच गए। शव को मोर्चरी भिजवा दिया। इनका कहना है... शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। बुधवार को परिजन पहुंचेंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हार्ट अटैक मौत की वजह प्रतीत हो रही है। - संतोष कुमार सिंह, सीओ, कैंट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।