किशोरी से गैंगरेप, पंचायत में साढ़े चार लाख रुपये लगाई अस्मत की कीमत
Meerut News - सरूरपुर के एक कस्बे में एक किशोरी ने एक युवक और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया। पंचायत ने किशोरी की अस्मत की कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाकर समझौता कराया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ...

सरूरपुर। सरूरपुर क्षेत्र के एक कस्बे में किशोरी ने एक युवक और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया। इसे लेकर कस्बे में बैठी पंचायत में किशोरी की अस्मत की कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इससे पहले पीड़ित किशोरी ने पुलिस को सूचना दी कि शादी का झांसा देकर चार माह तक युवक दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को अपने दोस्त को सौंप दिया। सरूरपुर क्षेत्र निवासी किशोरी ने पुलिस को बताया कस्बे के एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। आरोप है प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ चार माह से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले आरोपी ने उसे अपने दोस्त को सौंप दिया। आरोप है कि दोनों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों पिछले पांच दिनों से किशोरी को डराकर घटना को दबाने के लिए मजबूर कर रखा था। मामले को लेकर सोमवार को किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन थाने पहुंचे। कस्बे के कुछ लोग थाने पहुंचे। कस्बे में पंचायत निपटाने की बात कहते हुए पीड़िता को साथ ले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात कस्बे में बैठी पंचायत ने पहले किशोरी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। पंचायत में किशोरी की अस्मत का सौदा करते हुए आरोपी पर लगभग साढ़े चार लाख रुपये आर्थिक दंड लगाया गया। इस संबंध में सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया पीड़िता सोमवार को थाने पहुंची थी। पीड़ित पक्ष ने भी फैसले की बात कहते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया। तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।