आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा के लिए रूट प्लान जारी
Meerut News - मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ‘हनुमंत कथा’ कल से शुरू हो रही है। ट्रैफिक विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए पांच प्रमुख रूट निर्धारित किए हैं। भारी...

मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन में कल से शुरू हो रही बागेश्वर धाम के मुख्य आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ‘हनुमंत कथा के लिए ट्रैफिक विभाग ने रूट प्लान जारी कर दिया है। कथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालु प्रमुख पांच रूटों से कथास्थल तक पहुंच सकेंगे। प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने बताया दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाले श्रद्धालु दिल्ली रोड से शॉप्रिक्स मॉल चौराहा, बिजली बंबा पुलिस चौकी के सामने से लोहिया नगर रोड होते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल से मुड़कर गुर्जर चौक से मुड़कर पार्किंग नंबर 3, 4, व 5 तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया हापुड़, बुलंदशहर से आने वाले श्रद्धालु कई रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं। पहला रास्ता हापुड़ बाइपास रॉयल पैलेस के सामने कट से मुड़कर उधम सिंह चौक से सीधे लोहियानगर सब्जी मण्डी कट से मुड़कर गुर्जर चौक से शिव मंदिर पुलिया होकर निकलता है। दूसरा रास्ता 44वीं वाहिनी पीएसी से दाहिने मुड़कर जुबैदा मस्जिद के बराबर से होकर जाता है। गुर्जर चौक होकर शिव मंदिर पुलिया से पार्किंग नंबर 3, 4 और 5 पर निकलता है।
अन्य रूट की यह रहेगी व्यवस्था :
- मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर से किठौर के रास्ते आने वाले वाहन काली नदी पार कर रिंग रोड कट से मुड़कर पार्किंग नंबर छह तक पहुंच सकेंगे।
- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत व हरिद्वार से आने वाले श्रद्धालु तेजगढ़ी चौराहा से सीधे आनंद हॉस्पिटल से हिना रोड कट से कीर्ति पैलेस पुलिया से मुड़कर काजीपुर गोलचक्कर से पार्किंग नंबर 2 में पहुंच सकते हैं।
------------------------------------
कल से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
कथा के चलते कल से भारी वाहनों को रूट डायवर्जन रहेगा। सुबह 9 बजे से कथा समाप्ति तक यह प्रभावी होगा। किठौर की ओर से कोई भी भारी वाहन काली नदी पुल की ओर नहीं आ सकेगा। हापुड़ से मोदीनगर, गाजियाबाद जाने को भारी वाहन खरखौदा तिराहा से मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग होकर गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। शॉप्रिक्स मॉल की तरफ से भारी वाहन बिजली बंबा की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन परतापुर इंटरचेंज से सीधे मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा होकर गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।