Violent Protests Erupt in Hastinapur After Murder of Parmjeet Seven Accused Arrested परमजीत हत्याकांड : प्रधान समेत 7 पर मुकदमा, थाने पर हंगामा और जाम, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsViolent Protests Erupt in Hastinapur After Murder of Parmjeet Seven Accused Arrested

परमजीत हत्याकांड : प्रधान समेत 7 पर मुकदमा, थाने पर हंगामा और जाम

Meerut News - हस्तिनापुर के लतीफपुर गांव में परमजीत की हत्या के विरोध में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। पुलिस ने सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 4 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
परमजीत हत्याकांड : प्रधान समेत 7 पर मुकदमा, थाने पर हंगामा और जाम

मेरठ/हस्तिनापुर। हस्तिनापुर के लतीफपुर गांव में परमजीत की हत्या के विरोध में गुरुवार को दिनभर हंगामा और बवाल की स्थिति रही। पुलिस ने लतीफपुर के प्रधान समेत सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने हस्तिनापुर थाने पर हंगामा किया और सड़क पर धरना देकर बैठ गए। बाद में परमजीत का शव गांव पहुंचा तो वहां भी रोड जाम कर हंगामा किया और धरना दिया गया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर की मांग की है। हस्तिनापुर के गुरुद्वारे में 6 जनवरी 2024 को तीरथ सिंह पुत्र प्रभू सिंह निवासी किशनपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को चुनावी रंजिश में परमजीत सिंह और अमर सिंह ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा था। परमजीत उर्फ गुल्ला अक्टूबर 2024 में इसी मामले में जेल से बाहर जमानत पर आया था और इसके बाद से लगातार दिल्ली में रह रहा था। हाल ही में मेले में शामिल होने के लिए गांव आया था। बुधवार शाम को परमजीत सिंह अपने दोस्त गुरमुख के साथ लतीफपुर गांव के बाहर बामनौली वाले रास्ते पर बैठा था। इसी दौरान कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर दी और परमजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। गुरमुख को भी गोली लगी और अस्पताल भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर से तीरथ सिंह के पिता प्रभू सिंह भी घायल हालत में हस्तिनापुर थाने में पहुंचे और बताया कि परमजीत सिंह ने गोलीबारी की थी। जवाब में उन्होंने भी गोली चलाई थी।

------------------------------------

गुरुवार को दिनभर हंगामा और बवाल

परमजीत के परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह करीब 11 हस्तिनापुर थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। थाने पर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। लोगों ने शव को थाने पर लाने की मांग की। योजना थी कि शव को थाने के बाहर रखकर जाम लगाया जाएगा। इस बात की भनक पुलिस को लगी तो उन्होंने शव रखी एंबुलेंस को मेरठ से सीधे बहसूमा मार्ग होते हुए लतीफपुर गांव पहुंचा दिया। इस बात से परमजीत के परिजन और ग्रामीण भड़क गए। लोगों ने शव को वापस थाने पर लाने की मांग की। इस दौरान लोग थाने के बाहर सड़क पर ही जाम लगाकर बैठ गए। इसके बाद एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा और एसडीएम दीपक माथुर ने भीड़ को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर दो घंटे बाद जाम खुलवाया गया।

------------------------------------

लाश को गांव के बाहर सड़क पर रखकर लगाया जाम

लतीफपुर गांव पहुंचे परमजीत के शव को कुछ ग्रामीणों ने वापस हस्तिनापुर थाने लाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने रोका और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने की बात कही। पुलिस और पब्लिक में इस बात को लेकर भिड़ंत हो गई और जमकर नोकझोंक हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को गांव में चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे एसपी देहात व एसडीएम के आश्वासन पर ही जाम खोला गया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

------------------------------

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा

परमजीत की हत्या के मामले में उसके भाई साजन सिंह ने सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद किया है। प्रभु सिंह, बलबीर सिंह छग्गा, फोता सिंह, हैप्पी सिंह, दिलदार सिंह, सतनाम, दर्शन सिंह को नामजद किया गया है।

------------------------------

योजनाबद्ध ढंग कराई परमजीत की हत्या

मृतक परमजीत की पत्नी ने रोते हुए बताया कि उसके पति की हत्या ग्राम प्रधान गोरे उर्फ दिलदार ने योजना बनाकर हत्या कराई हैं। मेले के बाद जब लोग अपने घरों को चले गये तो परमजीत को टारगेट करते हुए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाईं।

------------------------------

दिलदार का घर पडा सूनसान

दिलदार प्रधान का घर पर सन्नाटा छाया हुआ हैं। घर पर कोई नही है ग्रामीण भी चुप्पी साधे है तथा कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है। वही तीरथ सिंह की हत्या के बाद दिलदार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए गारद भी ली थी। जो अब वहां नहीं हैं।

------------------------------

सीसीटीवी फुटेज में छिपा है घटना का राज

घटना स्थल के समीप ही सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिसमे परमजीत की हत्या का राज छिपा है। पुलिस को हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।