Viral Video of Brawl in Sadar Bazaar Leads to Police Investigation स्कूटी टकराने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, वीडियो वायरल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsViral Video of Brawl in Sadar Bazaar Leads to Police Investigation

स्कूटी टकराने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, वीडियो वायरल

Meerut News - सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना सदर बाजार के स्वराजपथ ढोलकी मोहल्ले में स्कूटी टकराने के बाद हुई। वीडियो में एक युवक दूसरे पर नुकीली चीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटी टकराने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को दो युवकों में मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। छानबीन कराई गई तो वीडियो सदर बाजार इलाके का निकला। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज करा दिया है। 18 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। मारपीट में युवक सड़क पर गिर जाता है। तब भी उसे दूसरा पक्ष पीटता रहता है। इसके बाद कुछ लोग मामले को शांत कराने का प्रयास करते भी दिख रहे हैं। वीडियो अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश कर दिए। कुछ देर बाद खुलासा हुआ कि वीडियो थाना सदर बाजार के स्वराजपथ ढोलकी मोहल्ले का है।

गुरुवार को यहां स्कूटी टकराने पर दो पक्ष में विवाद हुआ था। जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। मारपीट के दौरान एक युवक दूसरे पर किसी नुकीली चीज से हमला करता है, जिसमें उसका गाल लहूलुहान हो जाता है। यह नुकीली चीज स्कूटी की चाबी बताई जा रही है। इसके बाद एक पक्ष भाग जाता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को इस झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष चले गए। वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।